पुलिस ने लीजधारकों से साथ की बैठक:सड़क पर नियमित पानी डलवाने के दिए निर्देश, धूल से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की दी थी चेतावनी
पुलिस ने लीजधारकों से साथ की बैठक:सड़क पर नियमित पानी डलवाने के दिए निर्देश, धूल से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी के करमाड़ी में टूटी सड़क पर ओवरलोड डंपरों के संचालक से उड़ने वाली धूल से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की गंभीरता से देखते हुए लीज धारकों को नियमित पानी के टैंकर सड़क पर डलवाने के निर्देश दिए गए है। पुलिस लीज धारकों व ग्रामीणों के बीच दूसरे दौर की बैठक का आयोजन आज करमाड़ी बस स्टैंड पर किया गया। इस दौरान पुलिस की मध्यस्थता में हुई बैठक में सहमति बन पाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि करमाड़ी से संजय नगर जाने वाली सड़क खनन क्षेत्र से डंपरों का संचालन होने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क से उडने वाली मिट्टी धूल भरे गुब्बारों से आमजन, ग्रामीण व दुकानदार परेशान हो रहे हैं। सड़क का निर्माण होने तक पानी का छिड़काव करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर प्रशासन को काफी बार पहले भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि लीज धारक डंपर ड्राइवरों से पानी का छिड़काव करने के नाम पर 150 रूपए की अलग से वसूली कर रहे है तथा सड़क पर पानी की बूंद तक नहीं डाली जा रही है। जिसको लेकर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने क्रेशर लीज यूनियन और ग्रामीणों व्यापार मंडल के बीच मिट्टी धूल भरे गुब्बारे की समस्या के समाधान के लिए समझौता वार्ता के लिए बुलाया गया।
वहीं मिट्टी धूल से बचाव के लिए क्रेशर लीज वालों को पानी डलवाने के लिए कहा गया। जिसमें आपस में हुई बैठक के दौरान लीज धारकों की ओर से रोजाना तीन टैंकर पानी सड़क पर छिड़काव करवाने की सहमति बनी है। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से किया समस्या को लेकर किए जाने वाले सड़क जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, संजय देव गुर्जर, सज्जन गुप्ता, नरेश शर्मा, महेश कुमार, दिलराज सैनी, सुनील नायक, विकास कुमार, रतन कुमावत, मनीष सैनी, गुरू दयाल गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।