चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने बंदियों से संवाद किया और जेल की चाय-नाश्ता, स्वच्छता, चिकित्सा व्यवस्था, लाइब्रेरी, मुलाकात व्यवस्था, परिवादों में पैरवी, विधिक सहायता आदि के संबंध में फीडबैक लिया। बंदियों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं तथा जेल प्रशासन की ओर से उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जेल में संचालित पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर पुस्तकों का अध्ययन बंदियों के जीवन की दिशा बदल सकता है। उन्होंने कार्यवाहक अधीक्षक राज महेंद्र विश्नोई को जेल व्यवस्थाओं के समुचित संचालन के निर्देश दिए और सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुलाकात कक्ष, कार्यालय, महिला व पुरुष बैरक, बंदियों के लिए बन रहे भोजन व रसोईघर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन बैरक का भी निरीक्षण किया और निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा करने व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उप कारापाल दिलीप कुमार, प्रहरी नरोत्तम सिंह, प्रहरी महेंद्र सिंह, महिला वार्ड प्रभारी मोनिका आदि मौजूद रहे।