वाहिदपुरा में ‘निपुण मेले’ का भव्य आयोजन
वाहिदपुरा में 'निपुण मेले' का भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुरा में गांधी व शास्त्री जयंती के उत्सव पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को निपुण मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का निरीक्षण व सम्बलन कमलेश कुमार तेतरवाल एपीसी समग्र शिक्षा झुंझुनूं द्वारा किया गया। मेले में बच्चों ने प्रखर राजस्थान अभियान के कार्यक्रमों को उत्साह के साथ प्रस्तुत किया । विभिन्न प्रकार की स्टालों के माध्यम से कौशल प्रदर्शन व ज्ञान अर्जित किया। इस मौके पर गांव से आए अभिभावकों के लिए भी जलेबी जीत, चम्मच दौड़ व म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता रखी गई थी। महिला अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व बच्चों के साथ खेल भावना को बढ़ाया। बच्चों ने कहानी, कविता, गीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया । प्रखर राजस्थान अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए उसमें जो ज्ञान प्राप्ति की थी उसके बारे में प्रदर्शनी लगाई गई। विचित्र वेशभूषा में बच्चों ने देश की संस्कृति को उजागर किया व राजस्थान की संस्कृति व संस्कारों के बारे में सब का मन मोह लिया ।
इस मौके पर गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सम्बलन अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने निपुण मेले के श्रेष्ठतम आयोजन पर सभी बच्चों,अभिभावकों व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर नए आयाम प्रतिस्थापित हो रहे हैं। विद्यालय परिवार में सभी का आभार जताते हुए खुशी प्रकट की और बच्चों ने मिठाई का आनंद लिया व बच्चों की स्टालों से खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य दुरजा राम दुलर, महावीर प्रसाद कुमावत व हेमाराम ने भी उपस्थित रहकर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर व्याख्याता राजीव कालेर व नरेश कुमार भैडा ने मंच संचालन किया। वाहिदपुरा पीईईओ मंजू बुडानिया ने आभार प्रकट किया।