पुलिस योगासन गेम में सिरोही के प्रदीप ने जीता गोल्ड:16.35 अंक लाकर राजस्थान पुलिस को बनाया विजेता
पुलिस योगासन गेम में सिरोही के प्रदीप ने जीता गोल्ड:16.35 अंक लाकर राजस्थान पुलिस को बनाया विजेता

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजस्थान पुलिस में कार्यरत सिरोही गांव के प्रदीप गढ़वाल ने छत्तीसगढ़ में हुई ऑल इंडिया पुलिस योगासन गेम में गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई में हुई।
प्रदीप ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस योगासन गेम में 28 प्रदेशों की पुलिस टीम और अर्द्धसैनिक बलों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें प्रदीप ने 28-35 आयु वर्ग के फाइनल में बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और राजस्थान पुलिस के जवानों के मध्य खेला गया। जिसमें बीएसएफ ने 109.85 अंक और राजस्थान पुलिस की तरफ से प्रदीप गढ़वाल ने 116.35 अंक के साथ बाजी मार कर गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान पुलिस और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर गांव में खुशी का महौल है।