नीमकाथाना में घुमंतू परिवारों को बांटे पट्टे:117 लोगों को मिला आशियाने का हक, सफाई अभियान में अव्वल रहने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित
नीमकाथाना में घुमंतू परिवारों को बांटे पट्टे:117 लोगों को मिला आशियाने का हक, सफाई अभियान में अव्वल रहने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के 6 ब्लॉक के बेघर घुमंतू परिवारों को 117 पट्टे वितरण किए गए। कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान कलेक्टर शरद मेहरा ने सफाई अभियान में अव्वल रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। कलेक्टर शरद मेहरा ने 117 परिवारों को पट्टे वितरण किये।अजीतगढ़ पंचायत समिति के मोकलवास-2, टोडा-2, हरदास का बास-2, हाथीदेह-5, चीपलाटा-5, श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के नांगलभीम-5, नीमकाथाना पंचायत समिति के प्रीतमपुरी-27, पाटन पंचायत समिति के डुगांकीनागल-5, डोकन-1, बिहार-3, डाबला-1, खेतडी पंचायत समिति के बड़ाउ -18, मनोता कलां-10, जसरापुर-11, डाडा फतेहपुरा-1, त्योंदा-4, बबाई -1, उदयपुरवाटी के पापड़ा-10, जोधपुरा-4 परिवारों को पट्टे दिए गए।
जब कलेक्टर शरद मेहरा पट्टे वितरण कर रहे थे उस दौरान घुमंतू परिवार के लोगों में आंसू आ गए। कलेक्टर को बोले- साहब इधर उधर घूमकर पालन पोषण करते है, अब आशियानों पर हक हो गया। कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि बचे हुए परिवारों को भी जल्द पट्टे मिलेंगे।
इनको मिला स्वच्छता का सम्मान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक में स्थिति ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी का कलेक्टर शरद मेहरा ने सम्मानित किया। अजीतगढ़ के जुगराजपुरा, श्रीमाधोपुर के झाड़ली, नीमकाथाना के डेहरा जोहड़ी, पाटन के ढोकन, खेतडी के खरगड़ा और उदयपुरवाटी पंचायत समिति के गांव पापड़ा को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एडीएम अमिता मान, तहसीलदार महेश ओला, कार्यवाहक एसीईओ रामचंद्र सैनी, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, उपप्रधान सुरेंद्र, भाजपा नेता प्रमोद बाजौर सहित कई लोग मौजूद रहे।