सांखू फोर्ट : सत्य-अहिंसा, स्वावलंबी मार्ग के पुरोधा महात्मा गाँधी एवं शौर्य स्वाभिमान के प्रतीक माटी के लाल भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती खारियाबास स्थित राजकीय विद्यालय में स्वदेशी दिवस के रूप में संस्था प्रधान सुमन देवी जाखड़ की अध्यक्षता व आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय के सानिध्य में मनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं दोनों महापुरुषों के छायाचित्रों के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जयघोष लगाकर हुआ। मुख्य वक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने महापुरुषों के जीवन वृत्त सिद्धांतों को आत्मसात कर स्वच्छ, स्वस्थ, आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी राष्ट्रनिर्माण में सकारात्मक सृजनात्मक भूमिका निर्वहन का आह्वान करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रेरक प्रसंग सुनाए। संस्था प्रधान सुमन जाखड़ ने विद्यार्थी जीवन से ही स्वावलंबन के लिए संस्कार युक्त शिक्षा में योग और आत्म अनुशासन पर बल दिया। कार्यक्रम में ओमप्रभा धरू, उर्मिला देवी, मोनू कुमारी, अशोक स्वामी आदि शिक्षकों ने भागीदारी निभाई। छात्र छात्राओं ने चित्र स्लोगन एवं सद विचार लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता प्रस्तुत की। विजेताओं का सम्मान पुरस्कार प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार स्वामी ने किया तथा ओमप्रभा व उर्मिला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।