नीमकाथाना में महात्मा गांधी जयंती मनाई:जिला स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा हुई, स्वच्छता अभियान का हुआ समापन
नीमकाथाना में महात्मा गांधी जयंती मनाई:जिला स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा हुई, स्वच्छता अभियान का हुआ समापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में महात्मा गांधी जयंती और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल छावनी में जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई।

इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नीमकाथाना सहित आसपास आसपास की स्कूलों में भी गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे गांधी जी का वेश धारण कर प्रार्थना सभा में पहुंचे। महात्मा गांधी जयंती पर आज स्वच्छता अभियान का भी समापन हो गया है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शरद मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, एडीएम अमिता मान, तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ बाबूलाल सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।