जयपुर में तृप्ति डिमरी के प्रमोशन इवेंट में हंगामा, महिला ने पोस्टर पर पोती कालिख, जानें पूरा मामला
जयपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन इवेंट में विवाद हो गया। 'फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर' द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तृप्ति के नहीं पहुंचने पर नाराज महिलाओं ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी और फिल्मों का बायकॉट करने की घोषणा की।
जयपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन इवेंट में मंगलवार को विवाद हो गया। तृप्ति जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आई थीं, लेकिन इवेंट में शामिल न होने के कारण ‘फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर’ की महिलाओं ने उनके पोस्टर पर ब्लैक मार्कर से कालिख पोत दी और उनकी फिल्मों का बायकॉट करने का एलान किया।
तृप्ति को ‘फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। वहां उन्हें दोपहर 1:30 बजे तक पहुंचना था। वहां महिलाओं ने उनका लगभग 12 बजे से इंतजार करना शुरू कर दिया था। तृप्ति और उनकी टीम कार्यक्रम में नहीं पहुंची, तो नाराज महिलाएं स्टेज पर चढ़कर विरोध कर दिया। “फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर” की पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने स्टेज पर जाकर तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोत दी, जिससे कार्यक्रम में हंगामा मच गया।
पेमेंट लेकर किया गया भ्रमित
“फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर” की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने तृप्ति और उनकी टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूरे इवेंट के लिए फिक्की फ्लो से पेमेंट लेकर उन्हें भ्रमित किया और आखिरी समय में आने से मना कर दिया। पोद्दार ने यह भी कहा कि तृप्ति की टीम ने उनके स्थान पर राजकुमार राव को इवेंट में लाने की बात कही, जिससे फिक्की फ्लो की महिलाओं को अपमानित महसूस हुआ।
देशभर में चलेगा बायकॉट
रघुश्री पोद्दार ने घोषणा की कि “फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर” तृप्ति की सभी फिल्मों का बायकॉट करेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा। उन्होंने कहा कि यह विरोध जयपुर से शुरू होकर पूरे देश में फैलाया जाएगा, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस हंगामे के बाद तृप्ति डिमरी की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।