झुंझुनूं : मेघवाल समाज का महासंगम एंव प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लिया,और संस्था के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई। संस्था जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को अंबेडकर भवन झुंझुनूं में मेघवाल समाज का वार्षिक महासंगम(आंठवा) एंव प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल करेंगे व मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम की काला होंगे, विशिष्ठ अतिथि में पूर्व सलाकार पेंशन विभाग इंद्र राज सिंह मेघवाल, सीकर सीआई इंद्र राज सिंह मरोड़ियां, एवीवीएनएल एक्सन दुलीचंद बडगुजर, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, एक्सन पीएचईडी जयराम आर्य, मुख्य वक्ता जीवन ज्योति निशुल्क कोचिंग उदयपुर के संस्थापक राहुल मेघवाल, कोषाध्यक्ष रमेश भूकल ने बताया कि जिला प्रचार टीम में परमेश्वर लाल झटावा, सुरेंद्र नरनोलिया, राजकुमार दायमा, सतीश मेघवाल, कैलाश मेघवाल, चंद्रभान आर्य, मुकेश बनेटीवाल, भगत सिंह, जीतेंद्र मेहरड़ा और स्टेज टेंट, भोजन व्यवस्था उमराव खोवाल, सीताराम त्यागी, राजेश ढेबानियां, रामू मेघवाल रहेंगे