नवजात शिशुओं को 58 हाईजेनिक बेबी किट वितरण किये
नवजात शिशुओं को 58 हाईजेनिक बेबी किट वितरण किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वात्सल्य” अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय निरंजन लाल केडिया परिवार के सौजन्य से भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनूं की जनाना विंग में नवजात शिशुओं को आठ कपड़ों वाले 58 हाइजेनिक बेबी किट, संक्रमण की रोकथाम हेतु वितरण किए गए, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर झाझरिया ने मां के दूध की उपयोगिता व मां बच्चों की देखरेख के बारे में विस्तार से बताया, और महिला रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक वीर डॉ एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष MIF वीर श्याम सुंदर जालान रीजन सेक्रेटरी MIF वीर महेश कुमार मुंड जोन चैयरमेन MIF वीर नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार वीर देवेंद्र कुमार गौड़, MIF वीर प्रदीप शुक्ला, वीर सुभाष जोशी, एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ वीर एवं वीराए मौजूद रहे, ज्ञात रहे केडिया परिवार द्वारा हर माह की एक तारीख को बेबी किट वितरण किए जाते हैं।