नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में जंगली जानवर खौफ बना हुआ है। सोमवार को भगेरा गांव से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक जानवर भागता हुआ दिखाई दिया, लोगों का दावा है कि यह लेपर्ड हो सकता है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानवर की तलाश शुरू कर दी गई है।
हालांकि अभी तक इस जानवर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। कोलसिया के बाद कारी गांव में भी जंगली जानवर ने बकरी का शिकार किया था, जब बकरी की तलाश शुरू की तो जगह- जगह बकरी के अवशेष मिले। पशु चिकित्सक डॉ. प्रतीक ने बताया कि बकरी पर हमला करने वाला जानवर कुत्ता या कोई छोटा जंगली जानवर नहीं हो सकता। मौके से मिले पग मार्क भी कुत्ते के पैरों के निशान से मेल नहीं खा रहे।
कोलसिया में 26 सितंबर की रात अज्ञात जानवर ने बाबूलाल मेघवाल के बाड़े में बंधी पांच बकरियों हमला दिया, जिससे तीन बकरियों की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। वन विभाग के रेंजर अमित सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानवर की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो में पेंथर जैसा जानवर दिखाई दे रहा है। वन विभाग की पूरी टीम जानवर की तलाश कर रही है।