नगर पालिका के खिलाफ धरने का व्यापार मंडल का समर्थन:कल बंद रहेगा बाजार, भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ छह दिन से चल रहा धरना
नगर पालिका के खिलाफ धरने का व्यापार मंडल का समर्थन:कल बंद रहेगा बाजार, भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ छह दिन से चल रहा धरना

उदयपुरवाटी : नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार व जातिवाद दूर करवाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर पालिका दफ्तर के सामने सोमवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। व्यापार मंडल उदयपुरवाटी की ओर से मंगलवार को शहर के बाजार बंद रखे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका दफ्तर के सामने छह दिन से धरना चल रहा था। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि हमारी मांग है कि नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और जातिवाद को दूर किया जाए। इसके साथ ही शहर में सफाई और रोशनी व्यवस्था सुधारी जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि कुछ दिन पहले एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका में ज्ञापन सौंपने गया था। जिसके साथ ईओ ने अभद्रता की। ऐसे में ईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इधर, इन मांगों के समर्थन में उदयपुरवाटी व्यापार संघ ने भी मंगलवार को सभी दुकानें बंद रखने की घोषणा की है। सोमवार को धरने पर बैठने वालों में अंकित कांटीवाल, प्रदीप कनवा, शाहरुख खान, आर्यन कल्याण, शेरसिंह, शिवा वर्मा, दिलिप कुमार, नितेश कुमार, सुनिल गुर्जर, अंकित कनवा, बब्लू सैनी, विवेक वर्मा, संदीप सैनी, दीपक मीणा, अनिकेत सैनी, समीर अली और मोहित वर्मा आदि शामिल थे।