सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास गांव में बिजली सप्लाई के दौरान सोमवार को फॉल्ट आ गया। इस दौरान घरों में बिजली उपकरण जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस दौरान गांव वालों ने बिजली विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केसी गुर्जर ने बताया-सुबह करीब 11 बजे अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे बिजली आई तो बिजली के उपकरणों में आग लग गई। बिजली के उपकरणों में चिंगारी उठने से लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया।
उन्होंने बताया कि गांव में ऐसा कोई घर नहीं बचा जिसके फाल्ट आने की वजह से उपकरण जलने से बच गए हो। गांव में कुछ घर ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर भी है। जिसके हादसे की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हादसे के दौरान तेज धमाका होने पर कमला देवी पत्नी भूरसिंह कुलर के पास खेल रहे बच्चे को बचाने के लिए गई तो वह कूलर के सम्पर्क में आ जाने से करंट लग गया। इस दौरान करंट लगने से कमला देवी का हाथ भी झुलस गया, जिसका ग्रामीणों की ओर से प्राथमिक उपचार करवाया गया।
घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस संबंध में देवीपुरा पावर हाउस जेईएन राहुल कुमार ने बताया कि गुजरवास गांव में फाल्ट आने से बिजली के उपकरण जल जाने की सूचना मिली है। कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है। अभी बिजली सप्लाई के दौरान आए फाल्ट की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।