Prem Chand Bairwa Son Reel: राजस्थान में सियासी दांवपेच चल रहे हैं। फिलहाल राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि भाजपा संगठनात्मक तरीके से उपचुनाव की तैयारी कर रही है। इस सियासी तैयारी के बीच प्रेमचंद बैरवा के बेटे की एक रील सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई है। जिसमें पुलिस बेटे को एस्कॉर्ट करती दिखाई दे रही है। वीडियो में उन्हें मौज-मस्ती करते देखे जा सकता है। वह एक ओपन जीप में तीन अन्य युवकों के साथ नजर आते हैं। ये युवक जमकर टशन दिखाते हुए रील बनाते हैं।
सुविधाओं का दुरुपयोग
बताया जा रहा है कि ये वीडियो डिप्टी सीएम के बेटे और सांगानेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज का है। इस दौरान यातायात के नियम भी ताक पर रखे जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद ‘सुविधाओं के दुरुपयोग’ को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
लोगों ने उठाए सवाल
लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कई सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि एस्कॉर्ट किस पद पर रहने की वजह से मिला है? क्या ये नियमानुसार है। वहीं एक यूजर ने कहा कि सरकारी गाड़ियों का उपयोग रील बनाने में किया जा रहा है। ये गलत है।