[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मजबूती से उप चुनाव लड़ेगी ASP


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मजबूती से उप चुनाव लड़ेगी ASP

झुंझुनूं : भीम आर्मी अनिल धेनवाल मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एवं आजाद समाज पार्टी अंबेडकर भवन झुंझुनूं में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय मीटिंग रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आंबेडकर वेलफ़ेर सोसाइटी संरक्षक महावीर सानेल ने की, सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला बनाकर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत भंते विनय पाल बुद्ध विहार जय पहाड़ी बुद्ध वंदना करके कार्यक्रम प्रारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि अनिल धेनवाल मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी विशिष्ट अतिथि जितेंद्र हटवाल का भीम आर्मी झुंझुनूं कार्यकर्ताओं के ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अनिल धेनवाल बताया कि झुंझुनूं उपचुनाव होने जा रहे हैं झुंझुनूं विधानसभा में भी आजाद समाज पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बीएसपी के जिला प्रभारी महेंद्र चारावास ने आज समाज पार्टी सदस्यता कि ग्रहण की। विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल बताया कि आजाद समाज पार्टी अपना संगठन प्रत्येक बूथ पर बनायेगी । जिलाध्यक्ष ASP प्रदीप चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डॉ हीरालाल रसकरण, मास्टर रामस्वरूप सिंह, शंकुन जिलोवा, रविंद्र गर्वा उप सरपंच इस्लामपुर, राकेश उपसरपंच मोरवा, विकास मेघवाल, रतन सिंह, प्रमोद, मानसिंह, रवि मरोड़िया, सुदर्शन, सुभाष बेरवाल, पार्षद शुभकरण बरवड़, पार्षद सुभाष बुंदेला, विकास आल्हा भीम आर्मी और पार्टी के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Related Articles