झुंझुनूं जिला रहा अजमेर डिस्कॉम रेवन्यू रिकवरी में अव्वल
झुंझुनूं जिला रहा अजमेर डिस्कॉम रेवन्यू रिकवरी में अव्वल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के विभिन्न न्यायालयों में शनिवार को लोक अदालतों का आयोजन किया गया,जिसमें अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा व विधि अधिकारी प्रज्ञ कुल्हार की देखरेख में अधिषाशी अभियन्ता पवन मीणा,मुमताज अली,सुरेंद्र धनखड़, दुलीचंद बड़गुज़र, संजय कुमावत व नेमिचंद द्वारा कुल 1190 प्रकरणों (कुल राशि लगभग 2 करोड़ 49 लाख रुपये) का आपसी समझाइश से निस्तारण किया गया। इनमें वीसीआर के 415 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिससे विभाग को 58 लाख 08 हजार रूपये प्राप्त हुए व उपभोक्ता, गैर उपभोक्ता को 56 लाख रू की छूट दी गई एवं पीडीसी के 775 प्रकरणों का निस्तारण हुआ जिससे विभाग को 68 लाख 91 हजार रूपए प्राप्त हुए व आमजन को 65 लाख रुपये की छूट दी गयी। रेवन्यू रिकवरी की कमान स्वयं अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने संभालते हुए झुंझुनूं में स्वयं उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं, गैर उपभोक्ताओं को लोक अदालत की पवित्र भावना से प्रेरित कर समझाइश की। उक्त लोक अदालत में झुंझुनूं जिला अजमेर डिस्कॉम रेवन्यू रिकवरी में अव्वल रहा तथा सर्वाधिक रिकवरी प्राप्त करी। विद्युत विभाग को लगभग 1 करोड़ 27 लाख रुपये प्राप्त हुए है तथा आमजन को न्याय मिला है। अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने सभी को उक्त लोक अदालत की शानदार सफलता व प्रयासों के लिए बधाई दी हैं, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की रेवन्यू रिकवरी का प्रबंध निदेशक द्वारा प्रदत्त लक्ष्य को पूरा करने हेतु प्रोत्साहित किया है।