बोघेरा से रातुसर तक 7 किमी की सड़क जर्जर:सरपंच ने कई बार साधारण सभा में उठाया मुद्दा, पीडब्लूडी के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बोघेरा से रातुसर तक 7 किमी की सड़क जर्जर:सरपंच ने कई बार साधारण सभा में उठाया मुद्दा, पीडब्लूडी के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सरदारशहर : सरदारशहर के गांव बोघेरा गांव से रातुसर जाने वाली सड़क सम्पूर्ण रूप से जर्जर होने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क का नवीनीकरण करवाने के लिए पंचायत समिति की साधारण सभा में रातुसर सरपंच बिमला स्वामी व बोघेरा सरपंच जैसाराम मेघवाल ने कई बार पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के सामने मुद्दा उठाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को कई बार हादसे का शिकार होना पड़ा है।
रातुसर के हरलाल पुनिया ने बताया कि इस सड़क पर एक-एक फिट के गड्डे पड़ चुके है हर रोज वाहन खराब हो जाते है। इस सड़क पर करीब 100 से अधिक वाहनों का आना जाना रहता है। दोनों गांव के ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनावों के दौरान नेता इसी सड़क का सही करवाने के नाम पर जनता से वोट लेते है सता में आने के बाद किए गए सारे वादे भूल जाते है। हालाकि सरदारशहर से साहवा जाने वाली 70 किलोमीटर की मुख्य सड़क को तो बना दिया है जिसके कारण आमजन को बड़ी राहत मिलती है। यह सड़क बनने से आसपालसर,खेजड़ा,शिमला,बिल्लू बास रामपुरा, देवासर, सहजासर, बनियाला, सोमसीसर आदि गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में हो चुकी है स्वीकृत
पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर जर्जर सड़कों का कार्य हुआ है कुछ सड़कें वंचित है उसका प्लान बनाकर जल्द सुधारने का काम करेंगे। वर्तमान में बरसाती समय होने के कारण सड़कों का कार्य बंद पड़ा है जल्द चालू होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।