चिड़ावा के वार्ड 22 में मिला डेंगू का मरीज:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 55 घरों का किया सर्वे, नगरपालिका ने करवाई फॉगिंग
चिड़ावा के वार्ड 22 में मिला डेंगू का मरीज:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 55 घरों का किया सर्वे, नगरपालिका ने करवाई फॉगिंग

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की सूरजगढ़ रोड पर वार्ड 22 में डेंगू का एक मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीज के घर जाकर जांच की, जबकि नगरपालिका ने फॉगिंग कार्य भी शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड 22 की एक निवासी महिला की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। जब उसकी जांच कराई गई, तो वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई। राजकीय उप जिला अस्पताल की पीएमओ, डॉ. सुमनलता कटेवा के निर्देश पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीज के घर के अन्य सदस्यों की भी जांच की, जिसमें सभी पांच सदस्य स्वस्थ मिले।
एएनएम मनेषु और आशा सविता के नेतृत्व में इलाके के 55 घरों का सर्वे किया गया। उधर, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित मील के निर्देश पर एसआई संदीप लांबा के नेतृत्व में महिला के घर और आसपास के इलाके में फॉगिंग की गई।
पीएमओ डॉ. सुमनलता ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है और मरीज को तुरंत इलाज उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे घरों में पानी खुला न छोड़ें और कुलरों की सफाई नियमित रूप से करें, ताकि डेंगू के मच्छरों का पनपना रोका जा सके।