ताला ठीक करने के बहाने घर में घुसे दो बदमाश:महिला को नशीला पदार्थ खिलाया, ज्वेलरी ले गए; सीसीटीवी में दिखे
ताला ठीक करने के बहाने घर में घुसे दो बदमाश:महिला को नशीला पदार्थ खिलाया, ज्वेलरी ले गए; सीसीटीवी में दिखे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मकान से सोने के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। दो युवक ताला ठीक करने के बहाने घर में घुसे थे। घर में मौजूद महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर अलमारी में रखे सोने के जेवरात पार कर दिए। मामला झुंझुनू शहर के वार्ड नं. 31 का है।
इस संबंध में पीडिता संतोष पत्नी शंकर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 23 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे घर के बाहर ताला ठीक करने वालों की आवाज आई। घर में बेड का ताला खराब था, इसलिए मैंने उनको अंदर बुला लिया। उन्होंने मुझ से चाबी मांगी।
चाबी देने के बाद मुझे पूरी तरह से होश में नहीं रहा। उन्होंने मुझे सुन्न कर दिया। फिर अलमारी में रखे दो सोने का हार, अंगूठी, नथ और बोरला चोरी कर ले गए। अलमारी की चाबी को मोड़ गए। उसके बाद दिनांक 25 सितंबर को एक मिस्त्री से अलमारी का ताला ठीक करवाया। अलमारी को खोल कर देखा तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों का घर में आने-जाने का फुटेज भी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। तलाश कर रहे हैं।