[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव:सिर में चोट का निशान और आधा गला कटा हुआ, मर्डर का शक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव:सिर में चोट का निशान और आधा गला कटा हुआ, मर्डर का शक

सीकर में रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव:सिर में चोट का निशान और आधा गला कटा हुआ, मर्डर का शक

सीकर : सीकर में रानोली रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आज सुबह एक मजदूर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में चोट का निशान था और आधा गला कटा हुआ था। यात्रियों की सूचना पर जीआरपी और रानोली पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया- आज सुबह करीब 8:30 बजे रानोली रेलवे स्टेशन के पिलर नंबर-219/11 व 210/09 के बीच एक मजदूर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक युवक के सिर पर गहरी चोट का निशान है और आधा गला भी कटा हुआ है। प्रथम दृष्टि से मामला मर्डर का लग रहा है।

मृतक युवक की पहचान विनोद कुमार पुत्र लालचंद निवासी शिश्यू के रूप में हुई है। वह पल्लेदारी का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पलसाना सीएचसी की मॉच्यूरी में रखवा दिया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles