[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:जयपुर में नांगल पुलिया के पास से पकड़ा, दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे दोनों


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:जयपुर में नांगल पुलिया के पास से पकड़ा, दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे दोनों

महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:जयपुर में नांगल पुलिया के पास से पकड़ा, दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे दोनों

सिंघाना : खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश को भी पकड़ा है। मुख्य आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। दोनों आरोपी जयपुर में नांगल पुलिया के पास छिपे हुए थे। वहां से दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे।

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि हत्या के मामले में पूर्व 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके है। मुख्य आरोपी उमेश यादव (28) और सहयोगी रिश्तेदार नोरंग यादव (45) फरार चले रहे थे। दोनों को पकड़ने के लिए टीम की ओर से गुढा, उदयपुरवाटी, खण्डेला, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ, चौंमू, हरमाड़ा सहित संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई।

इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली दोनों बदमाश जयपुर में नांगल पुलिया के आस पास होटल व ढाबों पर छिपे हुए है। इस पर टीम की ओर नांगल पुलिया के पास दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी उमेश यादव के खिलाफ विभिन्न थानो में हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधडी कर फर्जी कागजात तैयार करने व मारपीट के करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज है।

वहीं दूसरे आरोपी नौरंग यादव के खिलाफ चार मामले दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद यादव की रही। गौरतलब है कि सातड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अपने पिता की हत्या कर बदला लेने की रंजिश को लेकर 18 सितंबर की शाम को अपने कुछ साथियों के मिलकर खानपुर निवासी सजना देवी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी

थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को खानपुर निवासी सजना देवी, जो घर में काम कर रही थी। उसी दौरान हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सजना देवी को प्राथमिक उपचार के लिए सिंघाना लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे झुंझुनू रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसपी शरद चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला स्पेशल टीम और सिंघाना पुलिस की पांच टीमों का गठन किया था। पहले पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव और उसका साथी फरार थे। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जयपुर में छिपे हुए हैं। जयपुर के निवारू रोड स्थित नांगल पुलिया के पास एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई धुड़सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार और विक्रम आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

महिला के पति पर है आरोपी के पिता के मर्डर आरोप

थानाधिकारी ने बताया कि 2019 में हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव के पिता हरफूल सिंह की हत्या सजना देवी के पति वेदप्रकाश ने की थी, जिसकी रंजिश में उमेश ने यह वारदात अंजाम दिया। उमेश यादव के खिलाफ 21 और नौरंग लाल के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात में इस्तेमाल हुए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles