करंट लगने से युवक घायल:गंभीर हालात में जयपुर रैफर, पूर्व मंत्री गुढ़़ा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, समझाइस के बाद माने
करंट लगने से युवक घायल:गंभीर हालात में जयपुर रैफर, पूर्व मंत्री गुढ़़ा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, समझाइस के बाद माने
झुंझुनूं : झुंझुनूं के बाकरा रोड़ पर 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया है। हादसा गुरूवार को हुआ। हैड कॉस्टेबल महावीर ने बताया कि घायल युवक सोहेल (20) पुत्र शौकत बाकरा मोड़ का रहने वाला है। पानी की टैंकर से सप्लाई करता था। गुरूवार को बाकरा रोड़ पर ही एक घर में पानी की सप्लाई करने गया था।
सप्लाई करने के बाद पाइप समेट रहा था। इस दौरान पाईप घर के पास से गुजर रही 11केवी बिजली लाइन को छू गई। युवक अचेत होकर वहीं गिर गया। स्थानीय लोग राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा से हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर रेफर कर दिया। पूर्व मंत्री के नेतृत्व के लोगों ने प्रदर्शन किया
हादसे की सूचना के बाद पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। धीरे धीरे मामला बढ़ने लगा तो बिजली विभाग के एसई महेश टीबडे़वाल मौके पर पहुंचे। करीब 15 मिनट तक पूर्व मंत्री से वार्ता चली। उन्होंने शहर में ढीले तारो को सही करवाने का आश्वासन दिया।
उसके बाद मामला शांत हुआ। पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। झुंझुनूं में कई लोगां की जान चुकी है। बार बार कहने के बावजूद बिजली विभाग के निकम्मे अधिकारी लाइन ठीक नही कर रहे है। इनकी लापरवाही के कारण एक और युवक मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है।