प्रथम छात्र सब कमेटी सम्मेलन का हुआ आयोजन
प्रथम छात्र सब कमेटी सम्मेलन का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतनलाल कुमावत
उदयपुरवाटी : आज उदयपुरवाटी तहसील में प्रथम छात्र सब कमेटी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 15 सदस्यों का संयोजक मंडल बनाया गया जिसमें संयोजक सपना कल्याण को व सह संयोजक रचना सैनी को बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश छात्र संयोजक बब्लेश वर्मा, निकिता शर्मा एवं पर्यवेक्षक के रूप में जिला अध्यक्ष विष्णु नायक तथा जिला महासचिव विक्रम यादव मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में खेतड़ी तहसील अध्यक्ष संजय सैनी, खेतड़ी छात्रा संयोजक सीमा सैनी, जिला संयुक्त सचिव पायल नायक, नीमकाथाना तहसील महासचिव साधना सिंघल सहित अन्य मौजूद रहे।