बेरी गांव चल रहे पशु मेला का हुआ समापन
बेरी गांव चल रहे पशु मेला का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी गांव में पहली बार भरे गए पशु मेले का समापन बुधवार रात को हुआ। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस चंदगीराम झाझड़िया, रिटायर्ड एएसआई हनुमान सिंह शेखावत, सरपंच अखलेश सारसर, पूर्व सरपंच प्रभु सिंह शेखावत, उद्योगपति मदन सिंह, समाजसेवी सुखराम सारसर, कुंभाराम गुर्जर, उपसरपंच बलबीर सिंह मेड़तिया, राजेंद्र सिंह, वैद्य सुखदेव प्रसाद दीक्षित, पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद मील, धर्मशाला उपसरपंच भंवर सिंह शेखावत, गिरधारी सिंह कुरड़ाराम, कृष्ण कुमार जांगिड़, बजरंग लाल गुर्जर, डॉ प्रदीप राव, जगदीश प्रसाद फौजी, राजेश पुनिया, दिनेश सोनी, जगदीश प्रसाद एवं रहनावा के महंत आनंद नाथ महाराज बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस दौरान ऊंटों की प्रतियोगिता हुई जिसमें नेकीराम, नरपत सिंह तारपुरा एवं मांगीलाल सहित विभिन्न ऊंट पालको को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रैक्टर स्टंट दिखाकर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रचिन गिल एवं उसके साथी बिजेंद्र भामू को भी सम्मानित किया गया। ऊंट घोड़ी श्रृंगार में मांगीलाल पचार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दौड़ प्रतियोगिता में अजय कुमार सहित विभिन्न विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंजनी शर्मा एवं नरेश सैनी की देखरेख में पुरस्कार वितरण किया गया। पशु मेंले के आयोजन कर्ता ग्राम पंचायत बेरी, समाजसेवी बजरंग सिंह चौहान एवं समाजसेवी बीरबल सिंह मुंड ने सभी का आभार व्यक्त किया। बेरी गांव में हुए पशु मेले को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।