उपरोक्त कहावत पिलानी विधानसभा के कांग्रेसी विधायक पितराम सिंह काला पर फिट बैठती है । एक सड़क के उद्घाटन को लेकर विधायक सुर्खियां बटोर रहे हैं । सूत्रों की मानें तो भजनलाल सरकार ने बजट में हर विधानसभा को सड़कों के निर्माण व रखरखाव को लेकर पांच करोड़ रूपये आवंटित किए थे । विधायक महोदय इस आवंटन में खुद का अहम योगदान बताकर महिमामंडन कर रहे हैं । जबकि बजट प्रावधानों में सरकार की आमजन के प्रति जनहित के कल्याणकारी योजनाओं की झलक होती है इसमें विपक्षी विधायक का कोई रोल नहीं होता है । भाजपा प्रत्याशी के द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों का उद्धघाटन से बौखलाएं विधायक महोदय ने उस सड़क का उद्धघाटन कर अपने नाम की पट्टिका लगा दी जिसका अभी कोई वजूद ही नहीं है । विकास को लेकर अति संवेदनशील विधायक महोदय पिलानी विधानसभा के विकास के लिए इतने आतुर है कि इस तरह के कारनामे और भी देखने को मिल सकते हैं । पूर्व कांग्रेसी विधायक जेपी चंदेलिया से एक कदम आगे बढ़कर पिलानी में विकास की गंगा बहाने को आतुर है । विदित हो पिलानी को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी दिलवाने को लेकर उन्होंने चिड़ावा से रोज पिलानी को साठ लाख लीटर पानी प्रतिदिन देने के बाद बजावा से पानी दिलाने का वादा कर सार्वजनिक मंचों से अभिनंदन करवाते रहे लेकिन उन्होंने वर्तमान विधायक जैसा कारनामा नहीं दिखाया कि उस परियोजना का उद्धघाटन किया हो । जो सड़क अभी कागजों से निकलकर धरातल पर नहीं आई उसका पट्टिका लगाकर अनावरण करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है ।
विकास को लेकर पिलानी विधानसभा में राजनीति कोई नया खेल नहीं है लेकिन विधायक महोदय का यह कृत्य विकास का राजनितिकरण करने की पराकाष्ठा ही कहा जायेगा । विदित हो विधायक महोदय शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी रहे हैं उनसे मर्यादित आचरण की अपेक्षा है न कि जनता को झूठें अनावरण पट्टिका लगाकर वाहवाही लूटना । इस तरह के विकास को लेकर निश्चिंत रूप से कहा जा सकता है कि दशकों के बाद पिलानी विधानसभा को विकास पुरूष विधायक मिला है ।
राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक