जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रवा में कार्यरत को कम हेल्पर को पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी वजह से उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में लगे कुक कम हेल्पर को बहुत ही कम पैसे मिलते है। जिसमे गुजारा करना भी संभव नहीं है। जबकि वो काम बहुत करते है। एक तो अल्प मानदेय मिलता है ऊपर से वो भी समय पर नहीं मिलता। कुक कम हेल्पर बबली देवी व अनिता देवी ने बताया कि उन्हें पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने शीघ्र ही मानदेय दिलवाने की मांग की है।