स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान : सूखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें: जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान : सूखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें: जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी

झुंझुनूं : भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रशासन के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत आबुसर, नयासर, लालपुर बुड़ाना,कासिमपुरा में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पंचायत परिसर में समूह में झाडु निकालकर सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करने का संदेश दिया, वृक्षारोपण कर उपस्थित सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई। हर्षिनी ने कहा कि कचरा संग्रहण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 2 अक्टुबर से सभी घरों से संवेदक द्वारा कचरा संग्रहण किया जावेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कचरे को इधर-उधर नहीं फेंके, सूखा व गिला अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा संग्रहण वाहन में डाले। कार्यक्रम में विकास अधिकारी ममता चौधरी, सहायक अभियंता अमित,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अमीलाल मील, जिला कार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन सुमन सरपंच आबूसर रोहिताश थाकन, सरपंच रूकमणी देवी, सरपंच बुड़ाना लीला, सरपंच कासिमपुरा सुमन फोगाट, संजीव महला व समस्त गाँवों के काफी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित हुए।