गौशाला की दीवार से टकराई स्कूल बस:स्टेयरिंग फैल होने से हादसा, स्पीड कम होने से किसी बच्चे को नहीं आई चोट
गौशाला की दीवार से टकराई स्कूल बस:स्टेयरिंग फैल होने से हादसा, स्पीड कम होने से किसी बच्चे को नहीं आई चोट

सरदारशहर : रामनगर बास बिकमसरा रोड पर मंगलवार को बिकमसरा से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी स्कूल की बस का अचानक स्टेरिंग फेल हो गया। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गौशाला भूमि की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हालांकि बस की गति धीमी होने से किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना स्कूल प्रशासन को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने दूसरी बस की सहायता से सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल लाया गया।
जानकारी के अनुसार बिकमसरा गांव की ओर से आदर्श क्रिएटिव स्कूल की निजी बस बच्चों को लेकर सरदारशहर स्थित स्कूल आ रही थी। इसी दौरान रामनगर बास के पास अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया और बस गौशाला भूमि की दीवार से टकरा गई। स्कूल संचालक का कहना है कि सभी बच्चे सुरक्षित है और सभी को दूसरी बस की सहायता से स्कूल लाया गया है। फिलहाल स्कूल प्रशासन की ओर से क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को घटनास्थल से हटवा दिया गया है।