[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में दर्दनाक हादसे में तीन साल के मासूम की मौत, घर बाहर खेलते समय कार ने कुचला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में दर्दनाक हादसे में तीन साल के मासूम की मौत, घर बाहर खेलते समय कार ने कुचला

जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के सीताबाड़ी इलाके में सड़क पर खेलते हुए 3 साल के मासूम अकरम की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जयपुर : जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के सीताबाड़ी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में तीन साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था और अचानक एक कार की चपेट में आ गया। इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे ड्रीम होम कॉलोनी में हुई। वहां एक व्यक्ति ने अपनी नेक्सन कार के साथ कॉलोनी से बाहर निकलते वक्त बच्चे को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा सड़क पर खेल रहा था और कार अचानक मोड़ से आई और बच्चा उसके पहियों के नीचे आ गया। कार चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी, लेकिन तब तक हादसा हो चुका था।

सांगानेर थाने के SHO किशन लाल ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम अकरम था, जो बिहार निवासी था और उसकी उम्र महज 3 साल थी। अकरम के पिता मोहम्मद निसार पेशे से दर्जी हैं और उसकी मां शहजादी घरेलू कामकाज करती हैं। यह परिवार विष्णु गार्डन कॉलोनी में किराए पर रहता था।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार चालक को रोककर बच्चे को उसी कार से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जयपुरिया हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है, और परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Related Articles