[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

183 RAS अफसरों के तबादले:मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर भेजा, बड़ी तादाद में एडीएम और एसडीएम बदले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

183 RAS अफसरों के तबादले:मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर भेजा, बड़ी तादाद में एडीएम और एसडीएम बदले गए

183 RAS अफसरों के तबादले:मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर भेजा, बड़ी तादाद में एडीएम और एसडीएम बदले गए

जयपुर : राज्य सरकार ने 183 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस बड़ी लिस्ट में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। कांग्रेस राज के वक्त से लगे हुए अफसरों को कहीं और भेजा गया है। इससे पहले देर रात आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।

राजेश सिंह RTDC के ED, प्रियंका जोधावत संस्कृत शिक्षा निदेशक

सीएम के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का तबादला कर बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर भेजा गया है। राजेश सिंह को महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम(RTDC) के कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव सुनील भाटी का तबादला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर किया है। वहीं, प्रियंका जोधावत को संस्कृत शिक्षा विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है।

PHED मंत्री के SA का तबादला

पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के SA लोकेश कुमार सहल का तबादला पीएचईडी के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। PHED के उप सचिव शंकरलाल सैनी अब कन्हैया लाल चौधरी के नए SA होंगे। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के प्राइवेट सेक्रेटरी डॉ. भास्कर बिश्नोई का तबादला राजस्व अपील अधिकारी, पाली के पद पर किया गया है।

सीमा शर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार

जयपुर शहर उत्तर की ADM सीमा शर्मा-1 का तबादला राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के पद पर किया है।वहीं, बाड़मेर की ADM हरीतिमा का तबादला जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है।

वहीं, जोधपुर शहर के एडीएम राजेंद्र सिंह का तबादला राजस्थान स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव व खेल और युवा मामले विभाग के उप सचिव के पद पर किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट….

Related Articles