[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में ‘कवच 4.0’ रोकेगा ट्रेन हादसे:आमने-सामने आते ही रुक जाएगी ट्रेन, रफ्तार भी ज्यादा नहीं होने देगा; आज ट्रायल करेंगे रेल मंत्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में ‘कवच 4.0’ रोकेगा ट्रेन हादसे:आमने-सामने आते ही रुक जाएगी ट्रेन, रफ्तार भी ज्यादा नहीं होने देगा; आज ट्रायल करेंगे रेल मंत्री

राजस्थान में 'कवच 4.0' रोकेगा ट्रेन हादसे:आमने-सामने आते ही रुक जाएगी ट्रेन, रफ्तार भी ज्यादा नहीं होने देगा; आज ट्रायल करेंगे रेल मंत्री

जयपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज (24 सितंबर 2014) राजस्थान में ‘कवच 4.0’ की टेस्टिंग करेंगे। रेल मंत्री खुद सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर कर ट्रायल करेंगे। कवच प्रणाली के निरीक्षण के बाद रेल मंत्री सुमेरगंज मंडी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कवच सिस्टम दो ट्रेनों को आमने-सामने आने पर ऑटोमैटिक रोकने का काम करता है। इसके साथ ट्रेन की स्पीड को भी कंट्रोल में रखता है।

सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किमी का रेलवे ट्रैक अब कवच से लैस हो गया है। रेलवे ने यहां स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच 4.0 को स्थापित किया है।

रेल मंत्री जयपुर में संवाद करेंगे

इससे पहले रेल मंत्री जयपुर ग्रामीण के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। इसके बाद स्टेट महिला मोर्चा के बीजेपी मेंबर्स से भी रूबरू होंगे। गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर हुए कामों का निरीक्षण करेंगे​​​​​। दोपहर 1.30 बजे ट्रेन के जरिए जयपुर से सवाई माधोपुर जाएंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के कार्यों के निरीक्षण के साथ ही ‘रेल रक्षक’ को भी देखेंगे।

Related Articles