[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SFI ने मोरारका कॉलेज इकाई का गठन किया:23 सदस्य शामिल, अमित शेखावत अध्यक्ष, आकाश धनखड़ को महासचिव बनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SFI ने मोरारका कॉलेज इकाई का गठन किया:23 सदस्य शामिल, अमित शेखावत अध्यक्ष, आकाश धनखड़ को महासचिव बनाया

SFI ने मोरारका कॉलेज इकाई का गठन किया:23 सदस्य शामिल, अमित शेखावत अध्यक्ष, आकाश धनखड़ को महासचिव बनाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में SFI ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय RR मोरारका महाविद्यालय की संगठन इकाई का का गठन किया। इसमें अमित शेखावत को अध्यक्ष और आकाश धनकड़ को महासचिव नियुक्त किया।

इकाई में 23 सदस्यों की कॉलेज कमेटी का गठन किया गया। पिन्टू सैनी, नितिन, निजात, लक्की कुमावत को उपाध्यक्ष, ऋषभ, शिवानी, अंकुश को संयुक्त सचिव, चन्द्रशेखर मोगी को सोशल मीडिया प्रभारी, रोहित, इमरान, विजेन्द्र, भूपेश, विशाल, चेतन, ताहिर, नितिन, निखिल योगी, रवि सिहाग, अनुजा, अंकिता व एक अन्य को आमंत्रित सदस्य चुना गया।

तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने SFI के इतिहास और संघर्ष से अवगत करवाया। बताया कि SFI ने झुंझुनूं में सरकारी कॉलेज और शेखावाटी यूनिवर्सिटी की मांग की। छात्र हित की लड़ाई में संगठन आगे रहा।

मोहित टंडन ने बताया- एसएफआई ने कॉलेज में एनसीसी के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष किया, इसमें सफलता मिली और महाविद्यालय को एनसीसी मिली।

पर्यवेक्षक के रूप में एसएफआई के जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने संगठन के उद्देश्यों और सिद्धांतों के बारे में बताया। एसएफआई के स्वर्णिम इतिहास को बताते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। सभी पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित कमेटी को बधाई दी।

इस दौरान अजय, रौनक, शक्ति सिंह, अभय, राहुल, शिखर, चन्दन, साहिल, प्रिया, अंशुल प्रियंका, व महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

Related Articles