मेघवाल समाज संघ ने की विभिन्न स्थानों व विभागों से “हरिजन” शब्द हटाने की मांग
मेघवाल समाज संघ ने की विभिन्न स्थानों व विभागों से "हरिजन" शब्द हटाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मेघवाल समाज संघ (रजि.) झुंझुनूं का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को पवन आलडिया के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जिले में राजकीय विधालयों, राजकीय विभागों, मतदाता पहचान पत्रों, मोहल्लों, मूल निवास प्रमाण पत्रों, राजकीय परिसरों में, विधालयों व विभागों के नाम के आगे लगे असंसदीय व अपमानजनक शब्द “हरिजन“ हटाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भारत सरकार व राजस्थान सरकार ने भी “हरिजन” शब्द को असंसदीय एवं अपमानजनक माना है। इस संबंध में भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार ने आदेश भी जारी किए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिले में विद्यालयों, विभागों, निजी दस्तावेज व अन्य राजकीय परिसरों से असंसदीय और अपमानजनक शब्द “हरिजन“ को हटवाकर डॉ. अम्बेडकर या सम्बन्धित अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के नाम से करने की मांग की है जिससे अनुसूचित जाति और समाज मान-सम्मान एवं स्वाभिमान का जीवन जी सके। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव संगठन डॉ. विकास काला, ज़िला महासचिव अजय काला, डॉ. दिनेश बडजात्या, मनोज चंदानी, ज़िला कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक गर्वा, शारदा जिनोलिया, एड. सीताराम सेवदा व ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अनिल बाडेटिया शामिल थे।