[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में सूरजगढ़ रोड पर हादसा:तीन भाई बहन घायल, दोनों भाईयों को झुंझुनूं किया रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में सूरजगढ़ रोड पर हादसा:तीन भाई बहन घायल, दोनों भाईयों को झुंझुनूं किया रेफर

चिड़ावा में सूरजगढ़ रोड पर हादसा:तीन भाई बहन घायल, दोनों भाईयों को झुंझुनूं किया रेफर

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के सूरजगढ़ मोड़ के पास विश्वकर्मा फर्नीचर हाउस के सामने सड़क हादसा हो गया। घायलों को सरकारी उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दो को गंभीर अवस्था में झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर किया गया। आपको बता दें कि निजी स्कूल की बस अपने संस्थान के अध्यापक को लेने खड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गई। और खड़ी बस में बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो स्टूडेंट सहित तीन जने घायल हो गए।

बहन भाई को स्कूल छोड़ने जा रहा था मनीष जानकारी के अनुसार मनीष अपने छोटे भाई बहन गोविंद और मनीष को स्कूल छोड़ने सूरजगढ़ बाईपास रोड स्थित घर से ही लेकर निकला था। तभी सूरजगढ़ रोड पर बाइक अनियंत्रित हो कर खड़ी स्कूल की बस में जाकर भिड़ी। हादसे में गोविंद(12), रिंकी (14) और मनीष घायल हो गए।

दो को किया रेफर हादसा इतना भयंकर था कि तीनों की गंभीर चोट आई है। लोगों ने निजी वाहन से घायलों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर गोविंद और मनीष को झुंझुनूं रेफर कर दिया। वहीं बहन रिंकी का सिटी स्कैन करवाया गया है। जिसके बाद डॉक्टर उसे रेफर करने या यहीं इलाज करने का फैसला लेंगे। अस्पताल में घायलों को डॉ. संत कुमार, नर्सिंग स्टाफ मीरा, ममता व कर्मवीर श्योराण ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।

Related Articles