मेहाड़ा पुलिस ने चलाया अभियान:अलग-अलग मामलों में वांछित 6 आरोपी पकड़े, कहा-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
मेहाड़ा पुलिस ने चलाया अभियान:अलग-अलग मामलों में वांछित 6 आरोपी पकड़े, कहा-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने आर्म्स एक्ट और संपत्ति संबंधित मामलों में फरार चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे छह बदमाशों को हिरासत में लिया है।
थानाधिकारी सरदार मल चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियों के दर पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए वांछित, थाना के एचएस व अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
उन्होंने ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टीव एचएस सहित अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस की टीमों ने दबिश देकर शिमला निवासी बलकेश पुत्र महावीर, सुरेंद्र उर्फ सुंदर पुत्र महावीर, काली घाटी मेंहाड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र सांवलराम गुर्जर, कृष्ण पुत्र रोहिताश, जगदीश पुत्र सांवलराम, राहुल पुत्र जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एएसआई ताराचंद, एचसी शैतान सिंह, अशोक कुमार, कांस्टेबल रोहिताश, कैलाश चंद, थानेशवर आदि शामिल थे।