[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूध डेयरी समिति के भवन पर अतिक्रमण का मामला:प्रशासन ने तुड़वाया ताला, समिति अध्यक्ष को सौंपी चाबी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

दूध डेयरी समिति के भवन पर अतिक्रमण का मामला:प्रशासन ने तुड़वाया ताला, समिति अध्यक्ष को सौंपी चाबी

दूध डेयरी समिति के भवन पर अतिक्रमण का मामला:प्रशासन ने तुड़वाया ताला, समिति अध्यक्ष को सौंपी चाबी

चूरू : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव देराजसर में सरस दुग्ध डेयरी समिति के भवन पर पिछले 3 सालों से हो रहे कब्जे को प्रशासन की ओर से हटाया गया। अवैध कब्जे की सूचना बार-बार समिति के अध्यक्ष के द्वारा दी जा रही थी। 5 सितम्बर को क्षेत्र में रात्रि चौपाल के आयोजन के दौरान सितंबर में जिला कलेक्टर को इसे लेकर शिकायत दी गई थी। जिस पर कलेक्टर ने भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए तहसीलदार और डेयरी एमडी को निर्देश दिए थे।

शनिवार को इस मामले को लेकर सरदारशहर तहसीलदार रतनलाल मीणा और चूरू जिला सरस दुग्ध डेयरी के एमडी जितेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पहुंचे। जहां तालों को तोड़कर भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा और उपाध्यक्ष मामराज खरबाज को भवन के दोनों भवन की चाबी सौंपी गई।

इस दौरान तहसीलदार और डेयरी के एमडी ने कहा-दोबारा इस भवन पर किसी ने भी अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो पुलिस थाने में मामला दर्ज होगा। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि इस डेयरी समिति का जो ग्राम पंचायत के द्वारा पट्टा जारी किया गया है, उस जमीन को कवर करते हुए चार दिवारी बनाकर इस जमीन को सुरक्षित रखा जाए। जिन-जिन लोगों ने इस समिति की जमीन पर अभी भी कब्जा कर रखा है, उनको समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के माध्यम से तीन-तीन बार नोटिस देकर इस जगह को अतिक्रमण मुक्त करवाए।

इस मौके पर कोडाराम पारीक, धर्मचंद, सत्यनारायण खरबास, दुलाराम सारण, शिशपाल सारण, कमलेश कुमार नायक, भीवराम आचार्य, प्रहलाद पारीक, हनुमान जोशी, गोविद पारीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles