पूर्व विधायक मण्डेलिया के घर के आगे से हटाया अतिक्रमण:निजी संस्थानों के सामने की कार्रवाई, पुलिस टीम रही मौजूद
पूर्व विधायक मण्डेलिया के घर के आगे से हटाया अतिक्रमण:निजी संस्थानों के सामने की कार्रवाई, पुलिस टीम रही मौजूद

चूरू : अम्बेडकर सर्किल से आपणी योजना तक नगर परिषद की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। शनिवार को नगर परिषद की टीम ने पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के घर के आगे से अतिक्रमण हटाया। टीम ने घर के बाहर लगी टाइल को हटा दिया। इसके अलावा इसी लाइन में निजी संस्थानों और घर के आगे हुए अतिक्रमण को हटा दिया। शनिवार को नगर परिषद की जेसीबी जब अतिक्रमण हटाने गई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा ने बताया कि शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। नगर परिषद की टीम बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान में की गई तोड़फोड़ के बाद मिट्टी और मलबे को भी हटाने का काम चल रहा है। अभियान के अंतर्गत शहर के बाजार में भी हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर आयुक्त अभिलाषा सिंह, नगर परिषद के एईएन रवि राघवानी, यातायात प्रभारी सुभाषचन्द्र राहड़, कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार, अभियान के सह प्रभारी हरीश गुर्जर, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी, कॉन्स्टेबल संदीप, मदनलाल, रामचन्द्र, देवकरण, विक्रम, सुधीर, कमला, राजेश मौजूद रहे।