[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में घुसकर मां-बेटे से मारपीट:महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, मोबाइल छीनकर ले गए आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

खेत में घुसकर मां-बेटे से मारपीट:महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, मोबाइल छीनकर ले गए आरोपी

खेत में घुसकर मां-बेटे से मारपीट:महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, मोबाइल छीनकर ले गए आरोपी

चूरू : चूरू के सदर थाना इलाके के पीपलाना जोहड़ गांव के पास स्थित खेत में घुसकर महिला और उसके बेटे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल हालत में महिला को परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज किया। मारपीट की सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

अस्पताल में घायल महिला वार्ड 59 चूरू निवासी सरोज (32) ने बताया कि पीपलाना जोहड़ के पास उनका खेत है। खेत में बुआई की है। खेत में जाने के लिए उनको कोर्ट के माध्यम से रास्ता दिलवाया गया है। शुक्रवार सुबह जब वह खेत जा रही थी। तभी पड़ोसी खेत में काश्त करने वाले धनाराम ने उसके साथ गाली गलौच की। तब एक बार मामला शांत हो गया। शुक्रवार शाम वह अपने बेटे भजनलाल के साथ खेत में थी। तभी खारिया निवासी धनाराम जाट, उसका एक पोता, दो पोती, एक पुत्र वधू, धनाराम की पत्नी और बेटे ने खेत में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने हाथ में गंडासा लेकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आरोपी मारपीट कर सरोज का मोबाइल ले गए। जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने वापस दिलाया।

घायल सरोज ने बताया कि पड़ोसी खेत मालिक ने अपना खेत धनाराम को हिस्से पर बुआई करने के लिए दिया है। जो आए दिन हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है। घायल महिला ने बताया कि हमारे खेत में जाने के लिए कोर्ट के माध्यम से रास्ता मिला है। जिसके चलते यह झगड़ा और मारपीट करता है। पीड़ित महिला ने मारपीट करने वाले लोगों की लिखित शिकायत सदर थाना में दी है।

Related Articles