पचेरी कलां : पुलिस ने हनीट्रेप मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर और गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कोजिंदा तन महेन्द्रगढ हाल कोटपूतली निवासी हिम्मतसिह ऊर्फ महेश पुत्र श्यामलाल बावरिया को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने बहरोड़ निवासी तीजा पत्नी मनोज और नारनौल निवासी पूजा उर्फ नाथी पत्नी हिम्मत बावरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी। कि उसके पास एक अनजान महिला का फोन आया था। उसने अपना नाम तीजा बताया था और कहा कि उसके पति शराब पीने के आदी हैं। महिला ने अपने लिए नौकरी देने की बात कहीं। नौकरी के लिए मना किया तो उसने कहा कि वह अपने पति को लेकर कल आ रही हूं। इसके बाद तीन-चार बार फिर महिला ने उससे बात की। इसके बाद 19 अगस्त को एक महिला ने पचेरीकलां थाने में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद राजीनामा के नाम पर पीड़ित से सात लाख रुपए की मांग की गई। जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई तथा साढ़े तीन लाख रुपए में मामला निपटाने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी के खिलाफ कोटपूतली, गोविंदगढ़ सहित अन्य थाने में मामले दर्ज है।