सीकर : भारतीय मजदूर संघ ने न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रतिनिधमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सोरभ स्वामी को भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री राजकुमार भास्कर ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा कर्मचारी पेंशन स्कीम EPS 1995 के अंतर्गत कर्मचारियों को न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रुपए दी जा रही है जो कि दिनांक 1 सितंबर 2014 से प्रभावी है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मण्डल ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि विगत 10 वर्षों में महंगाई दर काफी हद तक बढ़ चुकी है। इसलिए न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रूपए की जाए एवं सभी पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिया जाए।इस अवसर पर जिला मंत्री राजकुमार भास्कर विद्युत श्रमिक संघ जिला अध्यक्ष संजय प्रचार अशोक मंगलूना एवं सज्जन जांगिड़ आदि मौजूद थे।