[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोगों की मदद के लिए पुलिस के प्रयास:एसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर, महिलाओं के लिए अलग से नंबर किए जारी, हेल्प डेस्क शुरू, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोगों की मदद के लिए पुलिस के प्रयास:एसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर, महिलाओं के लिए अलग से नंबर किए जारी, हेल्प डेस्क शुरू, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

लोगों की मदद के लिए पुलिस के प्रयास:एसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर, महिलाओं के लिए अलग से नंबर किए जारी, हेल्प डेस्क शुरू, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसपी लोगों की मदद के लिए नवाचार कर रहे है। बड़ी आसानी से लोग मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे। लोगों समस्याओं की मॉनिटरिंग हो और किसी शिकायत का जल्द जल्द समाधान हो। पुलिस ने महिलाओं के लिए, प्रेमी युगल के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए, सेना में कार्यरत जवानों के लिए और आम आदमी के लिए वाट्सअप नंबर जारी किए है।

इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसके वाट्सअप नंबर जारी किए गए है। हेल्प डेस्क की 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी।

महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क

झुंझुनूं पुलिस ने एक और नवाचार करते हुए महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन के व्हाटसएप नंबर जारी किए है।

झुंझुनूं पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए महिला हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 8764861631 जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत रहेगा। इसके माध्यम से महिलाओं को जिला पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी।

इस हेल्पलाइन का उद्देश्य महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, शोषण या अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी मदद उपलब्ध कराना है।

हेल्पलाइन पर कॉल करने वाली महिलाओं को उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अतिरिक्त पूर्व से महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पूरे देश के लिए जारी हैं, जिन पर भी महिलाएं सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

जिला पुलिस द्वारा पहले से ही आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530415980 जारी किया हुआ है। जिस पर आमजन अपनी शिकायत, किसी अपराध की सूचना दर्ज करवा सकते हैं।

सेना जवान भी करवा सकते है वाट्सअप पर शिकायत दर्ज

सेना में कार्यरत जवानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530415944 जारी है। जिस पर सेना के जवान अपनी शिकायत ड्यूटी पर रहते हुए भी दर्ज करवा सकते हैं। इस नंबर पर आने वाली हर शिकायत की जांच होगी।

प्रेमी युगल को मिलने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों की रक्षा

समाज में प्रेमी युगल को मिलने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए झुंझुनूं पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8764861681 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के जरिए सामाजिक दबाव, धमकी या उत्पीड़न का सामना कर रहे प्रेमी जोड़ों को पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। ये समस्त हेल्पलाईन नंबर 24×7 कार्यरत रहेंगी।

गोपनीय होगी सूचना

अपराध, अपराधी के संबंध में सूचना प्रदान करने पर सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति पुलिस को किसी भी अपराध की जानकारी दे सकता है। सूचना देकर पुलिस की सहायता कर सकता है।

Related Articles