चूरू : भाई के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से पीहर जा रही विवाहिता कार की टक्कर से घायल हो गई। हादसे में घायल विवाहिता को ढाढ़र टोल की एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। घटना की सूचना अस्पताल स्टाफ ने अस्पताल चौकी में भी दी है।
अस्पताल में जिगसाना टिब्बा निवासी महेन्द्र ने बताया कि उसकी बहन राजकिरण (28) का ससुराल चूरू के डाबला गांव के पास है। बुधवार दोपहर बहन को बाइक पर लेकर गांव जा रहा था। तभी ढाढ़र टोल बूथ के पास से पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकिरण के सिर में गंभीर चोट आई। जिसको ढाढ़र टोल की एंबुलेंस के द्वारा गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया।
महेन्द्र ने बताया कि हादसे में बाइक पर महेन्द्र की पत्नी भी सवार थी। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा ने घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल विवाहिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विवाहिता के सिर में चोट बताई जा रही है।