कैंटीन में लिकर काउंटर खुलवाने की मांग, धरना जारी
कैंटीन में लिकर काउंटर खुलवाने की मांग, धरना जारी

सीकर : सीएसडी कैंटीन में लिकर काउंटर शुरू करने की मांग पर पूर्व सैनिकों का धरना रविवार को भी जारी रहा। इसके अलावा महारैली के लिए कैप्टन शिवराम ख्यालिया, सूबेदार मेजर घीसाराम, सूबेदार गोपाल सिंह, हवलदार रामचंद्र ,कैप्टन बनवारीलाल, सूबेदार सांवरमल ढाका, सूबेदार रणजीत सिंह गढ़वाल आदि ने लक्ष्मणगढ़ तहसील में जनसंपर्क किया। धरने में रविंद्र डोटासरा, सुरेंद्र महन, रामबक्स भाकर, मुकुंद सिंह आदि मौजूद रहे।