जयपुर : राजस्थान संगीत संस्थान एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रविवार को ओल्ड स्टूडेंट की रंगारंग गोठ कार्यक्रम में ओल्ड स्टूडेंट्स फिल्मी,पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर जमकर झूमे। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संस्था की ओर से पहली बार इस गोठ में संस्था से जुड़े ओल्ड स्टूडेंट ने ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गोठ व रंगारंग सांस्कृतिक में विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्राइज भी वितरित किए गए। संस्था के सचिव विश्वास जावा ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर सहित देश-विदेश में रहने वाले इस कॉलेज से पास आउट ओल्ड स्टूडेंट शामिल हुए। कार्यक्रम में समस्त स्टूडेंट्स ने अपनी पुरानी यादों को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से एक-दूसरे से साझा किया।
संस्था के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि गोठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओल्ड स्टूडेंट फिल्मी गाने, गीत, गजल, भजन, लोकगीत और आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमा दिया।
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. हिम्मत सिंह धाकड़ ने बताया कि पहली बार आयोजित इस गोठ में लगभग 70 ओल्ड स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें अमेरिका, यूरोप, दुबई सहित जयपुर,राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल, हरियाणा, उड़ीसा से भी ओल्ड स्टूडेंट शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद सभी ने राजस्थानी ज़ायकेदार दाल, बाटी, चूरमा का आनंद लिया।
यहां देखें फोटोज