जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
झुंझुनूं : झुंझुनूं के इन्द्रा नगर रोडवेज़ बस स्टैंड के सामने स्थित विशाल प्लस किम्स आयुर्वेद पंचकर्मा हॉस्पिटल के चेयरमैन फतेहसिंह बड़ाऊ ने बताया कि हॉस्पिटल को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी कर्मचारियों के लिय RGHS में निःशुल्क इलाज व दवाइयों की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। हॉस्पिटल के सीनियर आयुर्वेद के स्पेशलिस्ट डॉ राकेश गोदारा ने बताया कि RGHS की स्वीकृति से राजकीय कर्मचारियों को गुर्दे की पथरी, किडनी, पाइल्स, चर्म रोग, शुगर, स्त्री रोग सहित विभिन्न बीमारियों की पंचकर्मा व थरेपी से राजकिय नियमानुसार निःशुल्क इलाज व दवाईया उपलब्ध होगी जिससे बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के इलाज हो सकेगा। का आयुर्वैद का एक मात्र RGHS स्वीकृति वाला हॉस्पिटल।