बैडमिंटन जिला स्तर प्रतियोगिता जितने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान
बैडमिंटन जिला स्तर प्रतियोगिता जितने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर में चल रही 68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षिय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रथम व द्वीतिय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने की। प्राचार्य अजयसिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी नगर की राउमावि में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अंडर 17 छात्रा वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 19 छात्र वर्ग में सुयश सैनी द्वीतिय व हर्षिता गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुनिता शर्मा, बंशीलाल, महेंद्र, दौलत, प्रमोद, प्रियंका, निरूपमा, बीना, एकता, शर्मिला, सुनील, पिंकी, पुष्पेंद्र आदि मौजूद थे।