जयपुर : डीआरआई ने जयपुर में शुक्रवार को नशीली दवाइयों पर कार्रवाई की। डीआरआई ने अल्प्राजोलम की 20 हजार टेबलेट जब्त की। टेबलेट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपए कीमत है। ये टेबलेट झारखंड से जयपुर कॉरियर से आई है। 25 दिन पहले डीआरआई टीम ने अरेस्ट किए दो आरोपियों की सूचना पर नशीली टेबलेट की खेप पर कार्रवाई की है।
डीआरआई की टीम ने 25 दिन पहले जयपुर के टोंक फाटक स्थित एक मकान पर दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रेमेडोल और अल्प्राजोलम की 10 हजार टेबलेट जब्त की थी। डीआरआई टीम ने नागौर निवासी अरबाज खान और जयपुर निवासी प्रभुराम को अरेस्ट किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने झारखंड से एक कॉरियर और बुक किया था, जो आने वाले दिनों में जयपुर पहुंचेगा।
जिसमें करीब 20 हजार अल्प्राजोलम की टेबलेट होंगी। पहले से नजर रखे बैठी डीआरआई टीम ने शुक्रवार को कॉरियर के जयपुर आते ही जब्त कर लिया। कॉरियर में अल्प्राजोलम की 20 हजार टेबलेट मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपए कीमत है। पकड़े गए दोनों आरोपी किराए के मकान में टेबलेट को नमकीन के पैकेट में पैक करते थे। उसके बाद यूरोपीयन देशों में सप्लाई भेजते थे।