चावल से नोट, सोने की ईंट बनाने वाला ठग बाबा:कहता था- मेरे पास जादुई मंत्र, 9 दिन बाद स्वरूप बदलेगा; करोड़ों लेकर फरार
चावल से नोट, सोने की ईंट बनाने वाला ठग बाबा:कहता था- मेरे पास जादुई मंत्र, 9 दिन बाद स्वरूप बदलेगा; करोड़ों लेकर फरार

मेरे पास 9 दिन में सोने की ईंट बनाने का टोटका है। मेरे पास वो गुप्त मंत्र है जिससे ईंट से पैसा निकलेगा। बस सेवा करनी होगी। जो दिल से सेवा करेगा वो रुपए गिन पाएगा। जो दोनों हाथों में लड्डू रखने की कोशिश करेगा, न वो नोट गिन पाएगा, न उसे सेवा का फल मिलेगा…ये दावा है कोटा को फ्रॉड चमत्कारी बाबा का। दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों को ठगने वाले इस बाबा के शिकार लोगों में पुलिवसवाले भी हैं।
बाबा ने अपना प्रभाव जमाने के लिए 1 साल पहले 2 ट्रैक्टर ट्रॉली ईंटे मंगवा कर उसके सैकड़ों भक्तों में बांट दी थीं। बाबा का दावा था कि ये स्वरूप बदलेंगीं और सोने की हो जाएंगीं। इसके बदले में प्रति ईंट सेवा के लिए 500-500 रुपए लिए गए थे।
बाबा वीडियो बनाकर लोगों ईंट के गोल्ड की होने की पूरी प्रोसेस भी बताता था। आरोपी बाबा मांगीलाल मेघवाल जिस मकान में 6 महीने किराए पर रहा उसी मकान मालिक ने कई खुलासे किए हैं। फिलहाल आरोपी बाबा फरार है और ठगी के शिकार अपने पैसों के लिए पुलिस थाने में चक्कर लगा रहे हैं।

पहले पढ़िए क्या है मामला
इटावा (कोटा) निवासी सिकंदर नायक ने 2 सितंबर को 10 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 8 सितंबर को ठगी के आरोप में बाबा के सहयोगी तुलसीराम सुमन, नरेंद्र सिंह,सुरेश मीणा, राजेंद्र एरवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी बाबा फिर चर्चा में आ गया।
दरअसल, कोआ के डीसीएम इलाके में साल 2023 तक एक चमत्कारी बाबा का दरबार काफी फेमस था। आरोपी बाबा मांगीलाल के इस दरबार में सैकड़ों लोग सोने की ईंट के लालच में आते थे। जब बाबा की पोल खुलने लगी और पुलिस तक शिकायत पहुंची तो वो फरार हो गया। हाल ही में बाबा फिर से एक्टिव हुआ। ये खुलासा हुआ है उसके चार गुर्गों की गिरफ्तारी से हुआ है।
इटावा (कोटा) DSP शिवम जोशी ने बताया कि आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए पूजा कराने जा रहे थे। हालांकि, मांगीलाल मेघवाल उर्फ बाबा निवासी कैथून का अब तक पता नहीं लग सका है।
दरबार लगाकर लोगों को पैसे बांटता था
बाबा का शिकार हुए डीसीएम कीइंद्रा कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन नवल किशोर नागर ने बताया कि बाबा 6 महीने मेरे घर पर किराए पर रहा। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार बाबा से जनवरी 2023 में पत्नी के इलाज के लिए मिला था। डॉक्टर्स के इलाज का खास असर नहीं था तो जानकारों ने बताया कि मांगीलाल बाबा सारी समस्याओं का इलाज कर देगा।
उस रात बाबा के यहां दरबार (जागरण) लगा हुआ था। मैं कैथून रोड़ पर जैन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। वहां ओर भी कई लोग बैठे हुए थे। दावा किया जा रहा था कि बाबा में भगवान आए हुए हैं। वह एक-एक कर लोगों को बुला-बुलाकर 500 रुपए के नोट थमा रहा था। भीड़ में से बाबा ने मुझे भी बुलाया और बात की।

नागर बताया कि इसके बाद बाबा ने हवा में हाथ घुमाया और एक चांदी का सिक्का मुझे दे दिया। इसके बाद कहा कि इसकी पूजा करो और पत्नी को अगले दिन साथ लाने को कहा। घर आने के बाद चांदी के सिक्के की पूजा करना शुरू किया। इसके बाद मुझे भरोसा होने लगा कि बाबा ही मेरी पत्नी की बीमारी को ठीक कर सकता है।
अगले दिन बाबा के पास अपनी पत्नी को लेकर गया। बाबा ने मेरे गले में एक ताबीज पहनाया और कहा सब अच्छा होगा।
पूजा करो 9 दिनों में ईंट रूप बदलेगी
नागर ने बताया कि बाबा के संपर्क में आने के बाद से पत्नी और बच्चों ने समझाया कि बाबा पर इतना भरोसा मत करो। लेकिन मैं बार-बार बाबा के पास जाने लगा। कुछ दिनों बाद बाबा ने भगवान की सेवा के नाम पर 55 हजार रुपए मांगे। इसके बदले में बाबा ने सफेद कपड़े में बांधकर एक ईंट दी। कहा- ये कोई साधारण ईंट नहीं है। इसे अपने पास रखो और तुम अपने स्थान पर पूजा करो मैं यहां अपने स्थान पर पूजा करूंगा। 9 दिन में ईंट अपना स्वरूप बदलेगी और सोने की हो जाएगी। न गरीबी रहेगी न बीमारी रहेगी। तुमने जो सेवा (55 हजार) दी है वह तुम्हें दोगुनी करके लौटाऊंगा।

प्रॉपर्टी कारोबारी को रुपया डबल करके लौटाया
नागर कपड़े में बंधी ईंट को लेकर बारां के अटरू के पास स्थित अपने गांव ले गया। वहां 9 दिन रात के समय पूजा की। बाबा ने 10वें दिन के बाद तीन किश्त में 42500, 42500 देने की बात कही थी।
इसके बाद 10वें दिन बुलाकर 42500 रुपए लौटाए। नागर को भरोसा हो गया कि बाबा रकम दोगुनी करके ही देगा। नागर ने बात अपने रिश्तेदारों ाके जानकारी दी तो सभी के मन में लालच आ गया। उन्होंने भी 11 हजार और 51 हजार की सेवाएं देने की बात कही।
रिश्तेदारों ने 55 हजार की 3 सेवाएं दी और 2 ने 11 हजार की सेवाएं दी। ऐसे करके बाबा ने कुल 2 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। बाबा ने फिर से 9 दिन की पूजा के बाद 10 वें दिन 8500-8500 रुपए वापस लौटाए। इसके बाद बाबा ने जागरण के दिन कुल 58 हजार वापस लौटाए। इसमें से चढ़ावे के नाम पर 57 हजार 500 रुपए तो खर्च करवा दिए।
पुलिस को शिकायत दी थी, कार्रवाई नहीं हुई
बिजनेसमैन ने बताया कि मुझ पर कृपा बरसाने और धनवान बनाने का लालच देकर बाबा मेरे मकान DCM स्थित मकान में परिवार समेत किराए से रहने लगा। नागर ने बाबा से डबल रुपए और सोने की ईंट मांगी तो बाबा ने टालना शुरू कर दिया। बहाने बनाने लगा। इसके बाद एक रात मकान खाली करके फरार हो गया। 2023 में तकलीन ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर को ठगी का परिवाद दिया था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवाद देने के बाद भी मांगीलाल बेखौफ होकर लोगों से ठगी करता रहा।
नागर ने बताया कि मांगीलाल मेघवाल अनपढ़ है। वह जुआ भी खेलता है। अपनी ठगी की मार्केटिंग के लिए उसने 6-7 लोगों को सैलरी पर रखा हुआ है। जो उसके साथ सेवक बनकर लोगों को झांसे में लेते हैं। बाबा ने कोटा के DCM इलाके में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली में ईंट भरकर पीड़ितों में बांटी थी। इसके एवज में लोगों को कहा गया 9 दिन तक मेरे कहे अनुसार, इसकी पूजा करो यह ईंट सोने की बन जाएगी।
अपने ही गुर्गों को सोना चेक करवाने के लिए भेजता था- पीड़ित
इटावा में खेती करने वाले ठगी के शिकार गोविंद कुशवाहा बताते हैं कि बाबा ने उनसे भी 90 हजार रुपए ठगे हैं। इसके बाद अपना प्रभाव दिखाने के लिए बाबा उन्हें अपने साथ रखता था। ताकि मुझे उस पर शक न हो। गोविन्द बताते हैं कि एक साथ कई लोगों को ईंटे देने के बाद बाबा दरबार लगाता और अपने आदमियों को बुलाकर अंदर ले जाता। वहां से ईंट का 150 ग्राम का टुकड़ा देकर किसी भी एक आदमी को चुनता और उसे बाजार भेजता। उसे कहता कि जाकर ज्वेलर से पूछ कर आए कि यह सोना असली है या नहीं। जब श्रद्धालु वापस लौटता तो कहता यह असली सोना है।

बाबा की ठगी वाले कई वीडियो भास्कर के पास
कोई बाबा के पास जाता तो वो करोड़पति बनाने की बातें करता। कहता- सोने की ईंट बनाने का टोटका सिर्फ मेरे पास है। नोटों का ढेर लगा सकता हूं। दैनिक भास्कर के पास बाबा के कई वीडियो हैं। इसमें बाबा सोने की ईंट बनाने की विधि और ईंट से नोट निकालने का टोटका बता रहा है।
पहले वीडियो में बाबा अपने स्थान पर है और खुद में भगवान आने का दावा कर रहा है। यह चावल और गेहूं के ढेर में हाथ डालता है और धीरे-धीरे हाथ निकाल कर इसमें से 500 के नोट भक्तों को थमाता जा रहा है। एक के बाद एक भक्त आते जा रहे हैं और नोट लेकर लौटते जा रहे हैं।

ग्रामीण एसपी बोले- आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी
केस को लेकर कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा का कहना है कि ठगी के शिकार लोगों ने अप्रैल 2023 में ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर को परिवाद दिया था। जिस पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की थी। फिर कैथून थाना को भेजी गई। उन्होंने कहा मुझे इस मामले में की जानकारी नहीं है।
उस दौरान में कोटा में पोस्टेड नहीं था। पुलिसकर्मियों के ठगी के शिकार होने की भी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, ठगी के शिकार लोगों का आरोप है कि कैथून थाने के तत्कालीन जांच अधिकारी ने इस मामले में ठीक से जांच नहीं की बल्कि एफआर लगा दी।
बाबा 6 महीने मेरे घर में रहा, मुझे ऐसा ताबीज पहनाया। उठते-जागते बाबा का ही चेहरा नजर आता। बाबा ने सम्मोहित कर लिया था। ~ नवल किशोर नागर प्रॉपर्टी कारोबारी
बाबा फोन का इस्तेमाल नहीं करता है। वह लोगों से कैश में रुपए लेता था। 4 को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश भी जारी है। ~ शिवम जोशी डीएसपी इटावा