विधायक काला का पिचानवा गांव में हुआ नागरिक अभिनंदन
विधायक काला का पिचानवा गांव में हुआ नागरिक अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मफ आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : पिचानवा गांव में दादा गुसाई नवयुवक मंडल की ओर से शुक्रवार को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक काला ने समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। विधायक काला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों का सहयोग और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है। इस समारोह में धर्मपाल, नरसिंह, रतन, सुमेर, घनश्याम, राजेंद्र, हरिसिंह, रोहिताश, फूलचंद, प्रहलाद व सत्यवीर सहित गांव के गणमान्य लोग शामिल थे ।