[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने देर रात तक दर्शक डटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने देर रात तक दर्शक डटे

सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने देर रात तक दर्शक डटे

खेतड़ी : रजलावता में श्रीसदासुखजी महाराज के तीन दिवसीय मेले में मंगलवार रात कोटा से आई एसकेएच म्यूजिक ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें दर्शक देर रात तक बैठे रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हफीज भाई ने जय गणेशा देवा, जय गणेशा देवा श्रीगणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद ग्रुप की कलाकार चांदनी ने तेरा लखन ने बड़ा दुख दिना.. साक्षी ने बंदूक धड़ा धड़ चाल र बहरोड़ थाणा म… माही ने रसगुल्ला सी ब्याण गन्दोड़ी मोटा-मोटा गाला की… तन्नू द्वारा चूड़ों नागफणी को लाई थू काई नागणी छ के… फिल्मी व राजस्थानी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिस पर दर्शक अपने आप को ठूमके लगाने से नहीं रोक पाएं। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनवां थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव रहे। अध्यक्षता सरपंच रामस्वरूप बिल्डर ने की। विशिष्ट अतिथि विजय डोमेला, उप सरपंच रमेश सैनी, पूर्व सरपंच रामफूल मीणा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मीणा, पंचायत सहायक लोकेश नागर, जीएसएस अध्यक्ष कचरावता सौभागमल धाकड़, धाकड़ युवा संघ प्रदेश मंत्री मुकेश नागर, मीडिया प्रभारी रामप्रकाश नागर, वार्ड पंच चेतराम नागर, लोकेश नागर, हनुमान मीणा, बद्रीलाल बैरवा रहे। जिनका मेला समिति अध्यक्ष कैलाश नागर, उपाध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष भैरुप्रकाश नागर ने स्वागत किया। कार्यक्रम रात ढाई बजे तक चला। संचालन कमलेश धाकड़ ने किया।

Related Articles